दुदही। बाजार के चांदनी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान के व्यवसायी को चकमा देकर दो चोर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब तक व्यवसायी ने शोर मचाया, दोनों वहां से काफी दूर जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें देखने के बाद देर शाम तक लोगों ने दोनों को ढूंढा। नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही जिरात निवासी अमरनाथ वर्मा की चांदनी चौक पर आभूषण की दुकान है। अमरनाथ वर्मा गोरखपुर किसी कार्य से गए थे। दुकान पर उनके पिता बबन वर्मा बैठे थे। दिन में 2.30 बजे दो व्यक्ति सोने के आभूषण देखने पहुंचे। कई आभूषण देखे। इसी बीच सोने की छह चेन सहित चार और आभूषण चुरा लिया। दुकानदार को आभास नहीं हुआ। फिर कुछ गहने किनारे रखवा दिए और 500 सौ रुपये दुकानदार को देकर यह कहते हुए चले गए कि कुछ देर बाद रुपये लेकर आएंगे तो गहने लेकर जाएंगे। दोनों के जाने के बाद दुकानदार अपने गहने का मिलान करने लगे तो कम पड़े। उन्होंने शोर मचाया और जब तक लोग दौड़कर आए, दोनों व्यक्ति भाग चुके थे। सूचना मिलने पर एसओ अनिल कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें आभूषण छिपाते दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। वहीं पुलिस फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। एसओ ने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है
दुदही। बाजार के चांदनी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान के व्यवसायी को चकमा देकर दो चोर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब तक व्यवसायी ने शोर मचाया, दोनों वहां से काफी दूर जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें देखने के बाद देर शाम तक लोगों ने दोनों को ढूंढा। नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही जिरात निवासी अमरनाथ वर्मा की चांदनी चौक पर आभूषण की दुकान है। अमरनाथ वर्मा गोरखपुर किसी कार्य से गए थे। दुकान पर उनके पिता बबन वर्मा बैठे थे। दिन में 2.30 बजे दो व्यक्ति सोने के आभूषण देखने पहुंचे। कई आभूषण देखे। इसी बीच सोने की छह चेन सहित चार और आभूषण चुरा लिया। दुकानदार को आभास नहीं हुआ। फिर कुछ गहने किनारे रखवा दिए और 500 सौ रुपये दुकानदार को देकर यह कहते हुए चले गए कि कुछ देर बाद रुपये लेकर आएंगे तो गहने लेकर जाएंगे। दोनों के जाने के बाद दुकानदार अपने गहने का मिलान करने लगे तो कम पड़े। उन्होंने शोर मचाया और जब तक लोग दौड़कर आए, दोनों व्यक्ति भाग चुके थे। सूचना मिलने पर एसओ अनिल कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें आभूषण छिपाते दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। वहीं पुलिस फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। एसओ ने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है
बीच सड़क महिला के पेट में होने लगा दर्द, भगवान बनकर आईं इन महिलाओं ने ऐसे कराया प्रसव
प्रसव के दौरान साड़ी का घेरा बनाती महिलाएं। - फोटो : Sek In India News kushinagar
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला का अचानक बीच सड़क पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय महिलाओं ने बिना देर किये कपड़े का एक घेरा बनाकर सड़क के किनारे ही प्रसव कराया।
महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और जच्चा बच्चा को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती करवाया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बीच सड़क महिला के पेट में होने लगा दर्द, भगवान बनकर आईं इन महिलाओं ने ऐसे कराया प्रसव
प्रसव के दौरान साड़ी का घेरा बनाती महिलाएं। - फोटो : Sek In India News kushinagar
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला का अचानक बीच सड़क पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय महिलाओं ने बिना देर किये कपड़े का एक घेरा बनाकर सड़क के किनारे ही प्रसव कराया।
महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और जच्चा बच्चा को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती करवाया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
नक्सलियों के हाथों शहीद सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचने पर चौरीचौरा में उमड़ा आंसुओं का सैलाब
Sek In India News-Last Modified: Fri, Feb 28 2020. 13:51
नक्सलियों केे हाथों शहीद और पिछले साल 29 दिसम्बर से गायब चल रहे गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र के सीआरपीएफ जवान धर्मदेव का शव शुक्रवार को घर पहुंचा तो चौरी चौरा में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
शहीद को नमन करने हजारों की तादाद में लोग उनके घर पहुंचे। सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद के घर पहुंचकर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया और शहादत के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा है। चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर गांव के रमदसहा निवासी धर्मदेव ( उम्र 50 वर्ष) को उडीसा के रामगडा जिले में ड्यूटी पर जाते समय नक्सलियों ने शहीद कर दिया था। लेकिन तब उनका शव भी सुरक्षा बलों को नहीं मिला था। करीब 50 दिन बाद 22 फरवरी को उनका शव कंकाल के रूप में मिला।
इस सूचना पर चौरी चौरा के गौनर गांव में कोहराम मच गया। लोग शव का इंतजार करने लगे। धर्मदेव पासी उड़ीसा के रामगडा में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में हवलदार के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी अनारी के मुताबिक 29 दिसम्बर 2019 को दोपहर में 12:30 बजे धर्मदेव से बात हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि सीआरपीएफ कैंट से हेडक्वार्टर ड़यूटी करने जा रहे हैं। लेकिन जब 1:30 बजे पत्नी ने दोबारा फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। वह लगातार फोन करती रहीं लेकिन मोबाइल स्विच आफ मिला। उसके बाद उन्होंने हेडक्वार्टर से सम्पर्क किया तो पता चला कि वह ड़यूटी पर पहुंचे ही नहीं हैं।
तब उनकी पत्नी ने फोन पर उनके साथियों से संपर्क किया। सथियों ने बताया कि हवलदार धर्मदेव पासी रामगडा हेडक्वार्टर के लिए ड़यूटी पर निकले थे। धर्मदेव पासी के बेटे राकेश ने तीन दिन तक लगातार फोन से सम्पर्क किया। जब कोई पता नहीं मिला तो वह अपने चाचा रामसिगारे के साथ उड़ीसा पहुंचा। उसने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दस दिन तक वहीं रहकर अपने पिता की तलाश किया। जब कोई सुराग नहीं मिला तो लौट कर वापस घर आ गया। राकेश फिर फरवरी के पहले ही सप्ताह में अपने मामा ओमप्रकाश, सदावृक्ष और जनार्दन के साथ अपने पिता को ढूंढने उड़ीसा पहुंच गया। इस बीच हेडक्वार्टर से लगातार संपर्क रहा और खुद भी मामा के साथ पिता की तलाश करता रहा। 22 फरवरी को उसके मोबाइल पर हेडक्वार्टर से फोन आया कि धर्मदेव का शव हेडक्वार्टर से 15 किलोमीटर दूर झाड़ी में मिला है। लेकिन शव कंकाल में तब्दील हो गया है। उनकी पहचान उनके कपड़े और पहचान पत्र से हुई है। पुत्र राकेश को बताया गया कि शायद नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी है। शव को चौरीचौरा उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया।
मूल रूप से देवरिया के निवासी थे धर्मदेव धर्मदेव मूलरूप से देवरिया के एकौना के पचौली वटलिया के निवासी थे। वह 1991 में सीआरपीएफ बटालियन बी कम्पनी रामगडा उड़ीसा मे बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। इस समय हवलदार पद पर तैनात थे। धर्मदेव अपने पांच भाईयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर रमदसहा हुई थी। उसी दौरान उन्होंने ससुराल में जमीन खरीद कर मकान बनवा लिया था। पूरा परिवार रमदसहा रहा था। धर्मदेव अपने पीछे तीन बेटियां रिकी (24), सुमन (19), सोनी (17) और बेटा राकेश (23) को छोड़ गए हैं।
नक्सलियों के हाथों शहीद सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचने पर चौरीचौरा में उमड़ा आंसुओं का सैलाब
Sek In India News-Last Modified: Fri, Feb 28 2020. 13:51
नक्सलियों केे हाथों शहीद और पिछले साल 29 दिसम्बर से गायब चल रहे गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र के सीआरपीएफ जवान धर्मदेव का शव शुक्रवार को घर पहुंचा तो चौरी चौरा में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
शहीद को नमन करने हजारों की तादाद में लोग उनके घर पहुंचे। सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद के घर पहुंचकर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया और शहादत के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा है। चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर गांव के रमदसहा निवासी धर्मदेव ( उम्र 50 वर्ष) को उडीसा के रामगडा जिले में ड्यूटी पर जाते समय नक्सलियों ने शहीद कर दिया था। लेकिन तब उनका शव भी सुरक्षा बलों को नहीं मिला था। करीब 50 दिन बाद 22 फरवरी को उनका शव कंकाल के रूप में मिला।
इस सूचना पर चौरी चौरा के गौनर गांव में कोहराम मच गया। लोग शव का इंतजार करने लगे। धर्मदेव पासी उड़ीसा के रामगडा में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में हवलदार के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी अनारी के मुताबिक 29 दिसम्बर 2019 को दोपहर में 12:30 बजे धर्मदेव से बात हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि सीआरपीएफ कैंट से हेडक्वार्टर ड़यूटी करने जा रहे हैं। लेकिन जब 1:30 बजे पत्नी ने दोबारा फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। वह लगातार फोन करती रहीं लेकिन मोबाइल स्विच आफ मिला। उसके बाद उन्होंने हेडक्वार्टर से सम्पर्क किया तो पता चला कि वह ड़यूटी पर पहुंचे ही नहीं हैं।
तब उनकी पत्नी ने फोन पर उनके साथियों से संपर्क किया। सथियों ने बताया कि हवलदार धर्मदेव पासी रामगडा हेडक्वार्टर के लिए ड़यूटी पर निकले थे। धर्मदेव पासी के बेटे राकेश ने तीन दिन तक लगातार फोन से सम्पर्क किया। जब कोई पता नहीं मिला तो वह अपने चाचा रामसिगारे के साथ उड़ीसा पहुंचा। उसने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दस दिन तक वहीं रहकर अपने पिता की तलाश किया। जब कोई सुराग नहीं मिला तो लौट कर वापस घर आ गया। राकेश फिर फरवरी के पहले ही सप्ताह में अपने मामा ओमप्रकाश, सदावृक्ष और जनार्दन के साथ अपने पिता को ढूंढने उड़ीसा पहुंच गया। इस बीच हेडक्वार्टर से लगातार संपर्क रहा और खुद भी मामा के साथ पिता की तलाश करता रहा। 22 फरवरी को उसके मोबाइल पर हेडक्वार्टर से फोन आया कि धर्मदेव का शव हेडक्वार्टर से 15 किलोमीटर दूर झाड़ी में मिला है। लेकिन शव कंकाल में तब्दील हो गया है। उनकी पहचान उनके कपड़े और पहचान पत्र से हुई है। पुत्र राकेश को बताया गया कि शायद नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी है। शव को चौरीचौरा उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया।
मूल रूप से देवरिया के निवासी थे धर्मदेव धर्मदेव मूलरूप से देवरिया के एकौना के पचौली वटलिया के निवासी थे। वह 1991 में सीआरपीएफ बटालियन बी कम्पनी रामगडा उड़ीसा मे बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। इस समय हवलदार पद पर तैनात थे। धर्मदेव अपने पांच भाईयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर रमदसहा हुई थी। उसी दौरान उन्होंने ससुराल में जमीन खरीद कर मकान बनवा लिया था। पूरा परिवार रमदसहा रहा था। धर्मदेव अपने पीछे तीन बेटियां रिकी (24), सुमन (19), सोनी (17) और बेटा राकेश (23) को छोड़ गए हैं।
कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे से विदेशी पैसा एक्सचेंज करने वाली एक कंपनी के चालक द्वारा 22 लाख रुपये हड़पने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश का दावा किया है। पकड़े गए तीनों आरोपितों के पास पुलिस ने 21 लाख 11 हजार रुपये बरामद किया। इस पैसे से खरीदे गए 62 हजार 900 रुपये की मोबाइल भी मिली।
गुरुवार को कार्यालय में इसका पर्दाफाश करते हुए एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी संचालक ने बीते मंगलवार को तुर्कपट्टी के गांव किसुनदास पट्टी निवासी कार चालक जहांगीर अंसारी को पांच लाख रुपये देकर बिहार के सिवान जिले के नासिर छपरा अपने पैतृक गांव भेजने की सूचना पटहेरवा पुलिस को दी थी। इसको लेकर अलग-अलग टीम मामले की विवेचना करने में जुट गई।
कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे से विदेशी पैसा एक्सचेंज करने वाली एक कंपनी के चालक द्वारा 22 लाख रुपये हड़पने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश का दावा किया है। पकड़े गए तीनों आरोपितों के पास पुलिस ने 21 लाख 11 हजार रुपये बरामद किया। इस पैसे से खरीदे गए 62 हजार 900 रुपये की मोबाइल भी मिली।
गुरुवार को कार्यालय में इसका पर्दाफाश करते हुए एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी संचालक ने बीते मंगलवार को तुर्कपट्टी के गांव किसुनदास पट्टी निवासी कार चालक जहांगीर अंसारी को पांच लाख रुपये देकर बिहार के सिवान जिले के नासिर छपरा अपने पैतृक गांव भेजने की सूचना पटहेरवा पुलिस को दी थी। इसको लेकर अलग-अलग टीम मामले की विवेचना करने में जुट गई।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का मुसलमानों को तोहफा, सरकारी स्कूल-कॉलेज में 5% आरक्षण
Sek In India News,नई दिल्लीUpdated: Fri, 28 Feb 2020 02:10 PM
महाराष्ट्र में सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुस्लमानों को 5 फीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर उद्धव कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही इसे विधानसभा से पारित किया जाएगा। महाराष्ट्र में एनसीपी कोटे से मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद सरकारी शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण जारी रहे ऐसा आदेश दिया था लेकिन दिसंबर 2014 में वो अध्यादेश खत्म हो गया। पिछली सरकार ने उसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। सदस्यों की मांग थी कि आरक्षण देना चाहिए। हमने ऐलान किया है शिक्षण संस्थान में आरक्षण देने की मान्यता हाईकोर्ट ने दी है उसे जल्द से जल्द कानून बनाकर लागू करेंगे।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का मुसलमानों को तोहफा, सरकारी स्कूल-कॉलेज में 5% आरक्षण
Sek In India News,नई दिल्लीUpdated: Fri, 28 Feb 2020 02:10 PM
महाराष्ट्र में सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुस्लमानों को 5 फीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर उद्धव कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही इसे विधानसभा से पारित किया जाएगा। महाराष्ट्र में एनसीपी कोटे से मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद सरकारी शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण जारी रहे ऐसा आदेश दिया था लेकिन दिसंबर 2014 में वो अध्यादेश खत्म हो गया। पिछली सरकार ने उसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। सदस्यों की मांग थी कि आरक्षण देना चाहिए। हमने ऐलान किया है शिक्षण संस्थान में आरक्षण देने की मान्यता हाईकोर्ट ने दी है उसे जल्द से जल्द कानून बनाकर लागू करेंगे।
दिल्ली हिंसा पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का पलटवार- मैंने राहुल गांधी पर बोलना कम कर दिया है, क्योंकि जवाब देने में मर्यादा लांघनी पड़ती है
दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार को जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजधर्म के नाम पर दिल्ली में कांग्रेस ने लोगों में उत्तेजना फैलाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से ऐसे कई बयान दिए गए। हम जानना चाहते हैं कि यह कौन सा राजधर्म है?
रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम नागरिकता कानून के समर्थन में थे और अशोक गहलोत ने कई पत्र लिखे और अब वह सवाल उठा रहे हैं। ये कौन सा राजधर्म है। उन्होंने कहा कि आपने बात उठाई थी 10 साल में पूरा नहीं किया। हमने उसे पूरा किया। फिर सोनिया जी इस मामले में राजनीति क्यों कर रही हैं? उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर 15 मार्च 2018 में कांग्रेस सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था और आज उस पर सवाल उठा रही है।
कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पर बोलना कम कर दिया है आप समझते ही हैं, क्योंकि जवाब देने में मर्यादा की सीमा लांघनी की मजबूरी आ जाती है क्योंकि जिस तरह का उनका आजकल का स्तर हो गया है। आजकल प्रियंका गांधी भी बोलती हैं, 'आज हम चुप रहे तो नष्ट हो जाएगा बाबा साहेब का संविधान'। उन्होंने कहा कि उत्तेजन फैलाई किसने। शाहिन बाग कौन गया था? मोदी जी को कातिल किसने कहा था? जिन्ना वाली आजादी किसको चाहिए थी?
ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी उन्होंने कहा कि सोनिया जी आप अपनी टिप्पणी को देखिए जो आपने रामलीला मैदान में कहा था - इस पार या उस पार। 'इस पार या उस पार' का मतलब है संवैधानिक रास्ते से अलग। ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी। आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई। सोनिया जी पहली बात आप ये बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है। आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर स्टैंड लिया था
कानून मंत्री ने कहा कि आप करे तो ठीक लेकिन हम उसी बात को करे तो उसपर लोगों को उकसाया जाए। ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी। सोनिया जी मुझे आपसे एक बात पूछनी है कि जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, तब भी आप खामोश थीं। क्या आपकी पार्टी ने ये भी नहीं कहने की जरूरत नहीं समझी कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं? ये है आपका राजधर्म।
दिल्ली हिंसा पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का पलटवार- मैंने राहुल गांधी पर बोलना कम कर दिया है, क्योंकि जवाब देने में मर्यादा लांघनी पड़ती है
दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार को जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजधर्म के नाम पर दिल्ली में कांग्रेस ने लोगों में उत्तेजना फैलाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से ऐसे कई बयान दिए गए। हम जानना चाहते हैं कि यह कौन सा राजधर्म है?
रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम नागरिकता कानून के समर्थन में थे और अशोक गहलोत ने कई पत्र लिखे और अब वह सवाल उठा रहे हैं। ये कौन सा राजधर्म है। उन्होंने कहा कि आपने बात उठाई थी 10 साल में पूरा नहीं किया। हमने उसे पूरा किया। फिर सोनिया जी इस मामले में राजनीति क्यों कर रही हैं? उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर 15 मार्च 2018 में कांग्रेस सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था और आज उस पर सवाल उठा रही है।
कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पर बोलना कम कर दिया है आप समझते ही हैं, क्योंकि जवाब देने में मर्यादा की सीमा लांघनी की मजबूरी आ जाती है क्योंकि जिस तरह का उनका आजकल का स्तर हो गया है। आजकल प्रियंका गांधी भी बोलती हैं, 'आज हम चुप रहे तो नष्ट हो जाएगा बाबा साहेब का संविधान'। उन्होंने कहा कि उत्तेजन फैलाई किसने। शाहिन बाग कौन गया था? मोदी जी को कातिल किसने कहा था? जिन्ना वाली आजादी किसको चाहिए थी?
ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी उन्होंने कहा कि सोनिया जी आप अपनी टिप्पणी को देखिए जो आपने रामलीला मैदान में कहा था - इस पार या उस पार। 'इस पार या उस पार' का मतलब है संवैधानिक रास्ते से अलग। ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी। आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई। सोनिया जी पहली बात आप ये बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है। आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर स्टैंड लिया था
कानून मंत्री ने कहा कि आप करे तो ठीक लेकिन हम उसी बात को करे तो उसपर लोगों को उकसाया जाए। ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी। सोनिया जी मुझे आपसे एक बात पूछनी है कि जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, तब भी आप खामोश थीं। क्या आपकी पार्टी ने ये भी नहीं कहने की जरूरत नहीं समझी कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं? ये है आपका राजधर्म।
चांद बाग में हिंसा के दौरान मंदिर की ढाल बने मुस्लिम, विजय पार्क में दाेनों समुदायों ने मिलकर दंगाइयों को खदेड़ा
हिंसा की लपटों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में इंसानियत देखने को मिली
मुस्लिमों ने हिंदुओं के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई, मंदिर पर आंच नहीं आने दी
नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली जब तीन दिन से हिंसा की आग में जल रही थी, उसी दौरान कुछ जगहों पर हिंदू और मुस्लिमों ने एक होकर इंसानियत का पैगाम दिया। विजय पार्क और यमुना विहार इलाके में दाेनों समुदायों ने मिलकर दंगाइयों को कॉलोनी में घुसने से रोका ही नहीं, बल्कि खदेड़ा भी। यहां सिर्फ सड़क किनारे के घरों को नुकसान पहुंचा, बाकी इलाका सुरक्षित रहा। दूसरी तरफ, चांद बाग में मुस्लिमों ने हिंदुओं के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर मंदिर पर आंच नहीं आने दी।
विजय पार्क की गली नंबर-17 के निवासी राकेश जैन ने बताया कि यमुना विहार के सी-12 क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद करीब 100 मीटर दूरी पर हैं। शाम को मस्जिद से अजान और मंदिर से शंख की आवाज एक ही समय पर आती है। पूरा मोहल्ला हमारा परिवार है। मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे भाई हैं। आधी रात को भी जरूरत पड़ती है तो वे हमारे लिए और हम उनके लिए हाजिर रहते हैं। जैन ने कहा कि दंगाई बाहर से आ रहे हैं और हम सब मिलकर उन्हें कॉलोनी में घुसने नहीं दे रहे।
दोनों समुदायों ने मंदिर-मस्जिद पर आंच नहीं आने दी
इसी इलाके में 20 साल से रह रहे सुहैल मंसूरी ने कहा कि दोनों समुदायों के साथ रहने के परिणाम स्वरूप न किसी मस्जिद पर आंच आई है और न ही मंदिर पर। सी-12 के निवासी राहुल ने कहा कि यहां 35 साल में पहली बार सांप्रदायिक हिंसा हुई है। उपद्रवी हमारी मार्केट में घुसे तो हमने मिलकर खदेड़ दिया। इसी ब्लॉक के मोहम्मद जाकिर कहते हैं, मैं पहले विजय पार्क में रहता था और हाल ही में इस कॉलोनी में आया हूं। हमारे यहां के सारे हिंदुओं से अच्छे संबंध हैं। ईद पर वे हमारे यहां आते हैं और दिवाली पर हम उनके यहां जाते हैं। हम सब रात को लगातार पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
मुस्लिम बोले- मंदिर खंडित होता तो हम शर्मसार होते
तीन दिन से हिंसा में जल रहे चांद बाग के निवासी सलीम ने कहा कि अगर मंदिर खंडित हो जाता, तो इससे हम भी शर्मसार हो जाते। यहीं की तबस्सुम ने कहा- हमने तय किया था कि मंदिर को कुछ नहीं होने देंगे। हमने मिलकर यह भी तय किया था कि नफरत की इस आग में हिंदुओं की दुकानों पर आंच नहीं आने देंगे।
चांद बाग में हिंसा के दौरान मंदिर की ढाल बने मुस्लिम, विजय पार्क में दाेनों समुदायों ने मिलकर दंगाइयों को खदेड़ा
हिंसा की लपटों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में इंसानियत देखने को मिली
मुस्लिमों ने हिंदुओं के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई, मंदिर पर आंच नहीं आने दी
नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली जब तीन दिन से हिंसा की आग में जल रही थी, उसी दौरान कुछ जगहों पर हिंदू और मुस्लिमों ने एक होकर इंसानियत का पैगाम दिया। विजय पार्क और यमुना विहार इलाके में दाेनों समुदायों ने मिलकर दंगाइयों को कॉलोनी में घुसने से रोका ही नहीं, बल्कि खदेड़ा भी। यहां सिर्फ सड़क किनारे के घरों को नुकसान पहुंचा, बाकी इलाका सुरक्षित रहा। दूसरी तरफ, चांद बाग में मुस्लिमों ने हिंदुओं के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर मंदिर पर आंच नहीं आने दी।
विजय पार्क की गली नंबर-17 के निवासी राकेश जैन ने बताया कि यमुना विहार के सी-12 क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद करीब 100 मीटर दूरी पर हैं। शाम को मस्जिद से अजान और मंदिर से शंख की आवाज एक ही समय पर आती है। पूरा मोहल्ला हमारा परिवार है। मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे भाई हैं। आधी रात को भी जरूरत पड़ती है तो वे हमारे लिए और हम उनके लिए हाजिर रहते हैं। जैन ने कहा कि दंगाई बाहर से आ रहे हैं और हम सब मिलकर उन्हें कॉलोनी में घुसने नहीं दे रहे।
दोनों समुदायों ने मंदिर-मस्जिद पर आंच नहीं आने दी
इसी इलाके में 20 साल से रह रहे सुहैल मंसूरी ने कहा कि दोनों समुदायों के साथ रहने के परिणाम स्वरूप न किसी मस्जिद पर आंच आई है और न ही मंदिर पर। सी-12 के निवासी राहुल ने कहा कि यहां 35 साल में पहली बार सांप्रदायिक हिंसा हुई है। उपद्रवी हमारी मार्केट में घुसे तो हमने मिलकर खदेड़ दिया। इसी ब्लॉक के मोहम्मद जाकिर कहते हैं, मैं पहले विजय पार्क में रहता था और हाल ही में इस कॉलोनी में आया हूं। हमारे यहां के सारे हिंदुओं से अच्छे संबंध हैं। ईद पर वे हमारे यहां आते हैं और दिवाली पर हम उनके यहां जाते हैं। हम सब रात को लगातार पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
मुस्लिम बोले- मंदिर खंडित होता तो हम शर्मसार होते
तीन दिन से हिंसा में जल रहे चांद बाग के निवासी सलीम ने कहा कि अगर मंदिर खंडित हो जाता, तो इससे हम भी शर्मसार हो जाते। यहीं की तबस्सुम ने कहा- हमने तय किया था कि मंदिर को कुछ नहीं होने देंगे। हमने मिलकर यह भी तय किया था कि नफरत की इस आग में हिंदुओं की दुकानों पर आंच नहीं आने देंगे।
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,तिन सगे भाइयो का झोपडी 22 हजार नगद सहित लाखो का सम्मान जल कर राख।
निज संवादाता=अशोक उर्फ़ गुडडू कुशवाहा
कुशीनगर जनपद तहसील तमकुहीराज क्षेत्र बरवापट्टी थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर पट्टी बकुलहवां निवासी प्रेम कुशवाहा,मनीष,लालबाबू के घर में बीती रात करीब 2 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई लोग कुछ समझ पाते इतने में में तिन सगे भाइयो का घर और घर में रखा 22 हजार नगद सहित लाखो का सम्मान उनके आँखों के सामने जल कर राख हो गया। पीडितो का कहना है की फायर ब्रिगेड को फोन किया गया परंतु सुबह होने तक भी फायर ब्रिगेड नही पहुंच सका।
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,तिन सगे भाइयो का झोपडी 22 हजार नगद सहित लाखो का सम्मान जल कर राख।
निज संवादाता=अशोक उर्फ़ गुडडू कुशवाहा
कुशीनगर जनपद तहसील तमकुहीराज क्षेत्र बरवापट्टी थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर पट्टी बकुलहवां निवासी प्रेम कुशवाहा,मनीष,लालबाबू के घर में बीती रात करीब 2 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई लोग कुछ समझ पाते इतने में में तिन सगे भाइयो का घर और घर में रखा 22 हजार नगद सहित लाखो का सम्मान उनके आँखों के सामने जल कर राख हो गया। पीडितो का कहना है की फायर ब्रिगेड को फोन किया गया परंतु सुबह होने तक भी फायर ब्रिगेड नही पहुंच सका।
विशुनपुरा/कामयाबी विशुनपुरा पुलिस ने गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा ने चेकिंग के दौरान एक किलो डेड सौ ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार। तस्कर की पहचान गोरख प्रसाद पुत्र स्व बली प्रसाद ग्राम पडरी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के रूप में पहचान किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी विशुनपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, कांस्टेबल सचिन सिंह यादव, राम भजन यादव, रविन्द्र कुमार गोंड
विशुनपुरा/कामयाबी विशुनपुरा पुलिस ने गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा ने चेकिंग के दौरान एक किलो डेड सौ ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार। तस्कर की पहचान गोरख प्रसाद पुत्र स्व बली प्रसाद ग्राम पडरी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के रूप में पहचान किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी विशुनपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, कांस्टेबल सचिन सिंह यादव, राम भजन यादव, रविन्द्र कुमार गोंड
विधायक पत्नी और बेटे के साथ आजम खां को दो मार्च तक भेजे गए जेल, जानें क्या हैंं आरोप?
रामपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तजीन फात्मा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को आजम खान ने पत्नी और बेटे के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई दो मार्च को होगी।
रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को तीनों के कुर्की वारंट के साथ ही गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे। यह मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर से तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया है।
विधायक पत्नी और बेटे के साथ आजम खां को दो मार्च तक भेजे गए जेल, जानें क्या हैंं आरोप?
रामपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तजीन फात्मा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को आजम खान ने पत्नी और बेटे के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई दो मार्च को होगी।
रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को तीनों के कुर्की वारंट के साथ ही गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे। यह मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर से तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया है।
कुशीनगर: एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को नेबुआ नौरंगिया थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र सुधार का निर्देश दिया। दोपहर में थाने पहुंचे एसपी ने पहले परिसर की सफाई व्यवस्था देखी, फिर पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यालय पहुंच रिकॉर्ड खंगाला। होमगार्ड, शस्त्र, वांछित तथा हिस्ट्रीशीटर से जुड़े रजिस्टर अपूर्ण मिले। इस पर कड़ी नाराजगी जताई। महिला आरक्षियों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और मेहनत से काम करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत का चुनाव नजदीक है। गंवई राजनीति जोरों पर है। एक पुराने आरक्षी के साथ एक नए आरक्षी को लगाकर गांव-गांव भेजें, जिससे चुनाव से पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत किया जा सके। एसपी ने कहा कि सभी आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्र व बीट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों को चेताया कि अपराधियों को संरक्षण देने जैसी शिकायतें सामने आईं तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। एसपी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चौकीदारों संग बैठक कर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग तथा पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। एसआइ रामअवध राम सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कुशीनगर: एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को नेबुआ नौरंगिया थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र सुधार का निर्देश दिया। दोपहर में थाने पहुंचे एसपी ने पहले परिसर की सफाई व्यवस्था देखी, फिर पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यालय पहुंच रिकॉर्ड खंगाला। होमगार्ड, शस्त्र, वांछित तथा हिस्ट्रीशीटर से जुड़े रजिस्टर अपूर्ण मिले। इस पर कड़ी नाराजगी जताई। महिला आरक्षियों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और मेहनत से काम करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत का चुनाव नजदीक है। गंवई राजनीति जोरों पर है। एक पुराने आरक्षी के साथ एक नए आरक्षी को लगाकर गांव-गांव भेजें, जिससे चुनाव से पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत किया जा सके। एसपी ने कहा कि सभी आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्र व बीट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों को चेताया कि अपराधियों को संरक्षण देने जैसी शिकायतें सामने आईं तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। एसपी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चौकीदारों संग बैठक कर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग तथा पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। एसआइ रामअवध राम सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे से नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला कार चालक दूसरे दिन बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हाल में मिला। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं कार मंगलवार शाम को एनएच किनारे लावारिस हाल में मिली थी। कार मालिक ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी थी।
फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी चलाते हैं। मंगलवार को उनका कार चालक नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला, लेकिन काफी समय बाद भी वह नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका पर अब्दुल क्यूम छानबीन में जुट गए। बिहार बार्डर के गांव बगही के समीप एनएच पर उनकी कार लावारिस हाल में मिली। क्यूम ने कार चालक जहांगीर निवासी किशुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी के विरुद्ध तहरीर देकर नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप जहांगीर अचेत हाल में मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एनएच पर ओवरटेक कर कार सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया। कार रोक कुछ समझ पाता कि दो लोग मुझे कार से उतार जबरिया अपने साथ चार पहिया वाहन में बैठा लिए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मालिक व चालक दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दोनों के बयान में अंतर है। मालिक ने नकदी पांच लाख होने की बात बताई है
कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे से नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला कार चालक दूसरे दिन बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हाल में मिला। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं कार मंगलवार शाम को एनएच किनारे लावारिस हाल में मिली थी। कार मालिक ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी थी।
फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी चलाते हैं। मंगलवार को उनका कार चालक नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला, लेकिन काफी समय बाद भी वह नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका पर अब्दुल क्यूम छानबीन में जुट गए। बिहार बार्डर के गांव बगही के समीप एनएच पर उनकी कार लावारिस हाल में मिली। क्यूम ने कार चालक जहांगीर निवासी किशुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी के विरुद्ध तहरीर देकर नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप जहांगीर अचेत हाल में मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एनएच पर ओवरटेक कर कार सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया। कार रोक कुछ समझ पाता कि दो लोग मुझे कार से उतार जबरिया अपने साथ चार पहिया वाहन में बैठा लिए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मालिक व चालक दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दोनों के बयान में अंतर है। मालिक ने नकदी पांच लाख होने की बात बताई है
दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है। बुधवार सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है। बुधवार सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।
*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।*
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।
*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।*
लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी
तस्कर के साथ तरयासुजान पुलिस
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।
मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।