रमेश चन्द यादव की रिपोर्ट
डीआइजी रेंज के फटकार के बाद दामन पर लगे दाग को धोने का प्रयास तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस करेगी या पैसे के लिए दाग अच्छे है कि नीति अपनाएगी
👉 गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी मोदक ने रविवार को पुलिस लाईन सभागार में समीक्षा बैठक में जिस प्रकार अवैध शराब तस्करी को लेकर नाराजगी जतायी और सम्बन्धितों को फटकार लगायी वह दर्शाता है कि बिहार से सटे थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। एक डीआइजी स्तर का अधिकारी इस तरह से अवैध शराब तस्करी पर नाराजगी दर्ज कराए इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। डीआइजी की नाराजगी से ऐसे जिम्मेदार क्या अपने कारनामे में कोई सुधार लायेंगे या पैसा बनाने के लिए दाग अच्छे है कि नीति पर चलेंगे। डीआइजी ने जिनको सुधरने की नसीहत दी वह लोग सुधरेंगे यह सम्भव नही है क्योंकि ऐसे लोग उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को अपनी पॉकेट की सरकार मानते है और जिम्मेदार अधिकारी इनके भय से ही तरयासुजान व पटहेरवा जैसे महवपूर्ण थाने पर तैनाती की है ऐसा नही है कि इनकी तैनाती के पीछे अपराध व अपराधियो पर लगाम लगाने का उद्देश्य हो उनका मुख्य उद्देश्य अवैध शराब तस्करी से करोड़ो कमाने का है ।जो भी हो लेकिन तरयासुजान और पटहेरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें