SEK IN INDIA NEWS: विशुनपुरा पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया/ पुलिस अधिक्षक आफिस

विशुनपुरा पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया/ पुलिस अधिक्षक आफिस

SEK IN INDIA NEWS

विशुनपुरा पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार/ पुलिस अधिक्षक आफिस

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष विशुनपुरा अनिल कुमार शुक्रवार दिनांक 06/03/ 2020 को अपने हमराही उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ ठुकराई, कांस्टेबल सूरज गिरी, कांस्टेबल यशवंत यादव के साथ एटीएम व बैंक चेकिंग के दौरान एटीएम से पैसा निकाल कर भाग रहे दो संदिग्ध अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र सत्तन सिंह व प्रदीप सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह दोनों अभियुक्त निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त पंकज सिंह की जमा तलासी से 19300 रुपया नगद, भिन्न-भिन्न बैंकों के 05 अदर एटीएम कार्ड व एक अदद कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त प्रदीप सिंह के जमा तलासी से ₹21350 नगद व भिन्न भिन्न बैंकों के 04 अदद एटीएम कार्ड व दो सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर स्थानीय थाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...