SEK IN INDIA NEWS: नई दिल्ली से कमाई करके वापस लौटे युवक को हुआ बुखार, कोरोना के डर से घर छोड़कर भागे गांववाले।

नई दिल्ली से कमाई करके वापस लौटे युवक को हुआ बुखार, कोरोना के डर से घर छोड़कर भागे गांववाले।

नई दिल्ली से कमाई करके वापस लौटे युवक को हुआ बुखार, कोरोना के डर से घर छोड़कर भागे गांववाले।

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा में शनिवार को दिल्ली से कमाकर पहुंचे एक युवक के खराब स्वास्थ्य को देखकर गांव में कोरोना ग्रसित होने की अफवाह से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

आसपास रहने वाले करीब 12 लोग घरों में ताला बंद कर बाग में चले गए। कोरोना का डर इस कदर समाया कि यह गांव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। अमवा निवासी एक युवक दिल्ली में काम करता है। अचानक तबीयत खराब होने के कारण शरीर में चकत्ते व फफोले पड़ गए जिसके कारण शनिवार को वह घर पहुंचा।

उसे देखने कुछ लोग पहुंचे। गांव के ही किसी शख्स ने उसके कोरोना से ग्रसित होने की अफवाह फैला दी। रविवार को कुछ लोग घर छोड़कर बाग में रहने के लिए चले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति दिल्ली से आया है, विदेश से नहीं। उसे कोरोना नहीं होना चाहिए। फिर भी स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...