effective Skin Care Tips: इस Holi 2020: होली कब है, होलिका दहन का मुहूर्त, जानें रंगों के त्योहार पर बालों और स्किन की देखभाल
Holi 2020: होली कब है? हर साल की तरह 2020 में भी होली (Holi) के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि होली कब है (When Is Holi) या 2020 की होली कब है तो आपको बता दें इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. होली पर स्किन की देखभाल के टिप्स (Skin Care Tips) के साथ जानें सब कुछ
यानी 2020 में होली 9 मार्च को मनाई जाएगी.
खास बातें
इस साल होली 9 और 10 मार्च को मनाई जाएगी.
Happy Holi 2020: होली कब है? हर साल की तरह 2020 में भी होली (Holi) के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि होली कब है (When Is Holi) या 2020 की होली कब है तो आपको बता दें इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाएगा. साथ ही 10 मार्च, 2020 को रंगों से होली खेली जाएगी. जैसे ही रंगों का त्योहार होली (Holi Festival Of Colors) आता है तो लोग कई दिनों से सवाल करने लग जाते हैं कि 2020 में होली कितने तारीख (2020 Holi Date) को है, तो यह तो हम आपको बता ही चुके हैं. होली में रंगों के साथ अगर होली के गाने (Holi Songs), होली के गीत न हों तो मजा नहीं आता है. इस साल 9 तारीख को होलीका दहन होना है इसके लिए भी बड़े उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि होली मुहूर्त (Holi Muhurta) कितने बजे है तो आपको बता दें 9 मार्च 2020 (9 March) को होलिका दहन के 3 मुहूर्त हैं. जिस तरह से बाकी त्योहारों में महीनेभर पहले से शुभकामनाएं दीं जाती हैं उसी तरह से होली में भी 2020 होली की फोटो (Happy Holi Photo), होली की इमेज (Happy Holi Image), होली के कोट्स (Holi Quotes), होली के स्टेटस (Holi Status) भेजकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं (Happy Holi Wishes) देने लगते हैं।
Skin And Hair Care Tips: होली में त्वचा की देखभाल (Holi Skin Care) कैसे करें? इस त्योहार में पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग क्या होली में त्वचा एवं बालों (Holi Skin And Hair) के लिए सुरक्षित हैं? होली में इस्तेमाल किए जाने वाला सूखा गुलाल और गीले रंगों को प्राकृतिक उत्पादों से नहीं बनाया जाता है. आपको बता दें कि इस सभी रंगों में माईका, लेड जैसे कैमिकल पाए जाते हैं, जिससे स्किन में न केवल जलन पैदा होती है, बल्कि सिर में भी ये रंग जमा हो जाते हैं।
होली का शुभ मुहूर्त और होलिका दहन का समय
इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाएगा.
10 मार्च, 2020 को रंगों से होली खेली जाएंगी
ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
- संध्याकाल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
- भद्रा पुंछ - सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
- भद्रा मुख : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें